Free stock market course in Hindi
शेयर बाजार सीखें सरल भाषा में, एक उत्तम कोर्स है, जिसका उद्देश्य प्रतिभागियों को आम तौर पर फाइनेंसियल बाजार और विशेष रूप से शेयर बाजार की मूल बातों से परिचित कराना है |
यह पाठ्यक्रम शिक्षार्थियों को डीमैट अकाउंट खोलने की प्रक्रिया , शेयर ट्रेडिंग की प्रक्रिया, रिस्क मैनेजमेंट सिस्टम , रेगुलेटरी फ्रेमवर्क, आदि पर ज्ञान हासिल करने में मदद करेगा |
किसी भी प्रकार का निवेश करने से पहले ये बहुत महत्वपूर्ण है कि आप उस इन्वेस्टमेंट की सही जानकारी ले | इसके अलावा मार्किट से सम्बंधित बातों को भी समझे | इन् मुख्य बातों को ध्यान में रखते हुए हमने ये कोर्स डिज़ाइन किया है | इस कोर्स के माध्यम से आप उचित निवेश - निर्णय ले सकेंगे ।
इसके अलावा ये कोर्स आपको शेयर बाजार से सम्बंधित विभिन्न फाइनेंसियल शब्दों जैसे कॉरपोरेट एक्शन्स, आईपीओ , म्यूच्यूअल फंड्स आदि शब्दों को भी सरल रूप से समझाएगा |
यदि आप शेयर बाजार में नए है और इस क्षेत्र में अपनी पहचान बनाना चाहते है, तो ये बेसिक शेयर बाजार कोर्स आपकी शुरुआती शेयर बाजार की यात्रा के लिए सर्वोत्तम रहेगा |
Join herehttps://www.elearnmarkets.com/courses/display/beginners-finance-in-hindi?aff_code=ELMAFF487